डिजिटल अरेस्ट के नाम पर सेवानिवृत्त अधिकारी से 7.75 लाख की साइबर ठगी

पंचकूला।साइबर ठगों द्वारा खुद को सीबीआई और कोर्ट अधिकारी बताकर एक सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी से लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित पंचकूला निवासी हैं और हरियाणा बिजली वितरण निगम से उप अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। जानकारी अनुसार 29 नवंबर को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आई, जिसमें एक युवती ने आपत्तिजनक हरकतें कीं। उन्होंने कॉल काट दी, लेकिन इसके बाद 1 दिसंबर को उन्हें एक व्यक्ति का फोन आया जिसने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए अश्लील हरकतों की झूठी शिकायत के आधार पर गिरफ्तारी की धमकी दी। ठगों ने कोर्ट अधिकारी से बात कराने का झांसा देकर एनओसी के नाम पर अलग-अलग खातों मे पैसे जमा करवाए।
डर और दबाव में आकर पीड़ित ने कुल 7 लाख 75 हजार 500 रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में सभी नंबर बंद हो जाने पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर साइबर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *